
नई दिल्ली। विराट से विवाद के कारण टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। और टीम के साथ लंदन से वेस्टइंडीज नहीं गए। जिसको लेकर काफी विवाद हुआ और कोहली को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। ऐसे में टीम के कोच का पद खली होने के बाद अब रवि शास्त्री ने फिर कोच बनने की इच्छा जताई है। और जल्द ही आवेदन करेंगे।
यह भी पढ़े:-लोढ़ा समिति पर बीसीसीआई की 7 सदस्यीय समिति में गांगुली शामिल
कोच के रूप में शास्त्री कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण से कोच पद की दौड़ में शास्त्री का नाम शामिल करने का अनुरोध किया था।
टीम इंडिया का कोच बनने की दौड़ में पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग, सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी, डोडा गणेश, लाल चंद राजपूत और रिचर्ड पायबस के नाम शामिल हैं। 24 जून को बीसीसीआई ने कोच पद के आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 9 जुलाई कर दिया गया था।
यह भी पढ़े:-आईसीसी रैंकिंग : टी-20 में दूसरे स्थान पर पहुंचे भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
बीसीसीआई, जुलाई में टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे से पहले हेड कोच का चयन करना चाहती है। मीडिया खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने शास्त्री से आवेदन करने को कहा है। लेकिन शास्त्री ने कहा है कि वह तब तक कोच के लिए आवेदन नहीं करेंगे जब तक उनको रिजेक्ट करने की संभावना रहेगी।
गौरतलब है कि पिछली बार टीम इंडिया के कोच की रेस में वह कुंबले से पिछड़ गए थे। इसलिए वह नहीं चाहते कि दोबारा ऐसा हो। वह इस बात की गारंटी चाहते हैं कि उन्हें ही टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया जाएगा।