टिकट चेकिंग आय में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा सुगम यात्री यातायात एवं अधिकृत यात्रियों की आरामदायक यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न प्रकार के टिकट जांच आयोजनों को संचालित किया जाता है। मण्डल रेल प्रबंधक,उत्तर रेलवे, लखनऊ सुरेश कुमार सपरा के कुशल दिशा निर्देश में लखनऊ मण्डल निरंतर अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन कर रहा है। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के कुशल नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 2021-22 में मण्डल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने अत्यंत सराहनीय कार्य किया है।

टिकट चेकिंग स्टाफ ने कड़ी मेहनत कर मण्डल में टिकट चेकिंग कर अनाधिकृत/अनियमित यात्रियों को गाड़ियों एवं प्लेटफार्मों पर चेक कर रेल राजस्व में उत्तरोत्तर सुधार करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। मंडल की वाणिज्य शाखा के समस्त टिकट चेकिंग कर्मी पूर्ण मनोयोग से अपनी अनुशासित एवं प्रतिबद्ध कार्यशैली के द्वारा रेल राजस्व में वृद्धि की दिशा में सतत प्रयत्नशील है। इसीक्रम में आज दिनांक 06.04.22 को मंडलीय कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में टिकट चेकिंग के क्षेत्र में श्रेष्ठतम कार्य करने वाले टिकट चेकिंग कर्मियों की सराहना करते हुए सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनको पुरुस्कृत किया जिनके नाम/विवरण निम्वत है

• महेश कुमार यादव /मुख्य टिकट निरीक्षक /वाराणसी ने इस वित्तीय वर्ष में टिकट चेकिंग से रु० 1,10, 32,495/- का रेल राजस्व अर्जित किया।
• श्याम बिहारी यादव /चल टिकट निरीक्षक /वाराणसी ने इस वित्तीय वर्ष में रु० 81,67,140/- का रेल राजस्व अर्जित किया।
• पी.के.भसीन /मुख्य टिकट निरीक्षक / लखनऊ ने रु० 73,77,300,/- का राजस्व अर्जित कर रेल को दिया।
• एस.के.निगम / मुख्य टिकट निरीक्षक./ लखनऊ ने रु० 69,97,715/= का रेल राजस्व अर्जित किया।
• आर.पी. जुयाल/ मुख्य टिकट निरीक्षक/लखनऊ ने रु० 68,74,962/- का रेल राजस्व अर्जित किया है |

उल्लेखनीय है कि टिकट चेकिंग आय में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले महेश कुमार यादव को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इस अवसर पर ट्राफी भी प्रदान की गई।

LIVE TV