
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी इन दिनों खूब साथ में टाइम बिता रहे हैं। बताया जा रहा है कि छुट्टियों में साथ देने के लिए टाइगर की माँ आएशा और बहन कृष्णा भी मौजूद रहे।
टाइगर श्रॉफ की लव स्टोरी
ख़बरों के मुताबिक, टाइगर और दिशा किसी सीक्रेट जगह छुट्टियाँ मना रहे हैं. दोनों ने ही सोशल मीडिया पर छुट्टियों की तस्वीरें शेयर की हैं लेकिन एक भी तस्वीर में दोनों साथ नज़र नहीं आ रहे हैं।
आपको बता दें कि छुट्टियों के बाद मुंबई लौटते वक्त दोनों टाइगर और दिशा मीडिया से भागते दिखे। बताया जा रहा कि वो दोनों नहीं चाहते थे कि मीडिया में इस बात का बतंगड़ बने।
वहीँ, टाइगर की मां आएशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा #ayeshashroffpeace and happiness । उन्होंने आगे लिखा कि घर की तरह कोई जगह नहीं है. इतनी सारी विशेस के लिए धन्यवाद।
https://www.instagram.com/p/BJuz14oBPMd/
https://www.instagram.com/p/BJuJ-VVhh3h/
https://www.instagram.com/p/BJxvYNqBrOq/