जेटली की गैर मौजूदगी में वित्त मंत्रालय संभालेंगे पीयूष गोयल, पेश कर सकते हैं अंतरिम बजट…

वित्त मंत्री अरुण जेटली की अनुपस्थिति में रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पीएम मोदी की सलाह पर पीयूष गोयल को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अरुण जेटली फिलहाल इलाज कराने के लिए विदेश गए हैं, जिसके कारण ऐसा लग रहा है कि वह 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने के लिए मौजूद नहीं होंगे। पीयूष गोयल ही अंतरिम बजट पेश कर सकते हैं।

 पीयूष गोयल

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि गोयल को वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय अस्थायी आधार पर दिया गया है, जब तक कि जेटली की वापसी नहीं हो जाती, जो अब बिना पोर्टफोलियो के मंत्री हैं।

इलाज कराने विदेश गए जेटली

गौरतलब है कि अरुण जेटली का पिछले साल मई में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। पिछले हफ्ते स्वास्थ्य चेकअप काने के लिए अमरीका गए हैं। लेकिन खुद जेटली सोशल मीडिया के जरिए कह चुके थे कि वह अंतरिम बजट पेश होने से पहले देश लौट आएंगे।

लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि जेटली स्वास्थ के चलते बजट सत्र में शरीक न हो सकेंगे। इसे देखते हुए पीयूष गोयल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पहले भी मिल चुका है अतिरिक्त प्रभार

अटल पेंशन योजना में हुआ बड़ा बदलाव, जिससे हर कोई होगा मालामाल…

राष्ट्रपति भवन के बयान में कहा गया, “राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर अरुण जेटली की अनुपस्थिति में वित्त एवं कॉर्पोरेट मंत्रालय का प्रभार अस्थायी तौर पर पीयूष गोयल को सौंपते हैं, जो उनके वर्तमान पोर्टफोलियो के अतिरिक्त है।

बता दें कि पार्टी और सरकार पीयूष गोयल पर पहले भी भरोसा कर चुकी है। इससे पहले भी कई बार पीयूष गोयल मुश्किल घड़ी में सरकार के काम आए हैं।

पिछले साल वित्त मंत्री अरुण जेटली जब किडनी ट्रांसप्लांट के लिए एम्स में भर्ती हुए थे, तब भी पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

LIVE TV