
मुंबई: हॉलीवुड फिल्म ‘जुमान्जी: वेलकम टू द जंगल’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। यह जुमान्जी सिरीज़ का दूसरा पार्ट है। इसके पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था। फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर ट्वीटर पर लॉन्च किया है।
यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। इसमें दिखाया गया है कि कैसे इस फिल्म के स्टार्स जुमान्जी गेम में एंट्री लेते हैं। इन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह फिल्म चार हाई स्कूल पास स्टूडेंट की है जो एक नए विडियो गेम की खोज करते हैं। इसमें वह इस गेम को खेलते नहीं बल्कि उस खेल की दुनिया को जीते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘रोडीज राइजिंग’ की कंटेस्टेंट ने इंस्टाग्राम पर लगाई बोल्डनेस की आग
समय के साथ फिल्म के दूसरे पार्ट में कई बदलाव हुए हैं। पहले पार्ट का नाम सिर्फ ‘जुमान्जी’ था वहीं इसके दूसरे पार्ट का नाम ‘जुमान्जी: वेलकम टू द जंगल’ है। पहले पार्ट में गेम को एक लूडो के तौर पर दिखाया गया था जिसमें उसके किरदारों को पासा फेंकने पर टास्क मिलता था और उन्हें उस टास्क को पूरा करना पड़ता था।
फिल्म के दूसरे पार्ट ‘जुमान्जी: वेलकम टू द जंगल’ में इसके सारे किरदार बदल हो जाते हैं। इस पार्ट में इसके किरदार एक विडियो गेम की खोज करते हैं। इस विडियो गेम को वह सिर्फ खेलते नहीं बल्कि अलग-अलग किरदार को जीते हैं। उस गेम से वापस आने के लिए किरदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: स्पेन में हिना को नहीं कोई पेन, शेयर की बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें
फिल्म में ड्वेन जॉनसन, केविन हार्ट, कैरन गिलन और जैक ब्लैक जैसे स्टार्स एक्शन करते नजर आएंगे। इसके ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
फिल्म ‘जुमान्जी’ साल 1995 में रिलीज हुई थी। अब इसका दूसरा पार्ट 20 दिंसबर 2017 को पर्दे पर आने वाला है।