जुड़वा 2 का पहला पोस्टर रिलीज, दशहरे में होगा डबल धमाल
मुंबई : वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म जुड़वां 2 का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. डेविड धवन के 65वें जन्मदिन के मौके पर वरुण ने यह पोस्टर ट्विटर पर रिलीज किया है.
डेविड इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. जुड़वा 2 की शूटिंग खत्म हो चुकी है. इस फिल्म में वरुण के साथ जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू भी नजर आएंगी.
यह कॉमेडी फिल्म है. इसमें वरुण डबल रोल में दिखाई देंगे. उनके एक कैरेक्टर का नाम राजा तो दूसरे का प्रेम होगा.
यह भी पढ़ें : इस एक्ट्रेस का लीक हो चुका एमएमएस, अब करने जा रही हैं शादी
पोस्टर में वरुण दो अलग-अलग अवतार में टैक्सी से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं. एक लुक में वे सीधी-साधे और चश्मा-टोपी पहने हैं, तो उनका दूसरा लुक मॉर्डन है.
जुड़वा 2 सलमान खान की फिल्म जुड़वा का सीक्वल है. जुड़वा 2 में सलमान कैमियो रोल में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें : सुनील ग्रोवर की होगी टीवी पर अक्षय के साथ वापसी
यह फिल्म दशहरे के मौके पर 29 सितंबर को रिलीज होगी.
बीते दिनों वरुण अपनी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट में बने हुए थे. वह अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ स्पॉट किए गए थे. अभी तक वरुण ने अपने और नताशा के रिश्ते के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है.
On #Daviddhawan‘s 65th bday here is his 43rd film #Judwaa2. RAJA and PREM Double fun this Dussehra! @foxstarhindi @NGEMovies pic.twitter.com/0vCYVUb3fQ
— Varun PREM Dhawan (@Varun_dvn) August 16, 2017