जिले झोलाछाप डाॅक्टर के कारण गयी मासूम की जान, परिवार में मचा कोहराम
रिपोर्ट- प्रशांत मिश्रा/लखीमपुर खीरी
जिले झोलाछाप डाॅक्टरों का फैला मकड़जाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते आये दिन लोगों की मौते हो रहीं हैं लेकिन स्वास्थय महकमा इन झोलाछाप डाॅक्टरों पर कार्यवाही करने के बजाये पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है। जिले में आपको जगह जगह झोलाछाप डाॅक्टरों के क्लीनिक भी दिखाई दे रहें हैं और वह लोगों से मौत का सौदा कर रहें हैं।
जिसमें आज फिर एक झोलाछाप डाॅक्टर ने एक मासूम को मौत की नींद में सुला दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस ने जाचपड़ताल कर क्लीनिक को सीज कर दिया है ।
दरअसल यह पूरा मामला लखीमपुर खीरी जिले के थाना हैदरा बाद के अंतर्गत ग्राम भल्लिया बुजुर्ग का है जहां पर एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान मासूम की हालत बिगड़ गयी जिससे उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल ले जाते समय मासूम की रास्ते में ही मौत हो गयी।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि झोला छाप फरधान सी एच सी का कर्मचारी है। जो कई सालो से गांव में क्लीनिक चला रहा हैं। मासूम मृतक के परिवार वालो ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
आपको बताते चले भल्लिया बुज़ुर्ग निवासी सरोज भर्गावक लगभग चार वर्षीय पुत्र अभय को कई दिनों से बुखार आ रहा था। सरोज ने अपने पुत्र को लेकर डॉक्टर के क्लीनिक पर दवा लेने गया।परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर ने बच्चे को ड्रिप लगा दी। जिससे बच्चे की हालत बिगड़ गयी।
टोल मांगने पर बीजेपी नेता ने महिला कर्मी से की अभद्रता, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
उसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ गयी। फिर अभय के घर वाले गोला के निजी अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिससे अभय की रस्ते में ही मौत हो गयी।
जिसके बाद मतक मासूम के परिजनों के द्वारा थाना हैदराबाद में सुचना दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंच नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है । साथ ही साथ पुलिस झोलाछाप क्लीनिक को सीज कर कार्यवाही की बात कर रहें हैं ।