जाफराबाद पहुंची CAA प्रदर्शन की आग, ट्रंप के दौरे को खराब करने की भी है साजिश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ कल से दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं. इसके लिए भारत सरकार ने कई खास तैयारियां कर रखी हैं. हर जगह पोस्टर और वॉल पेटिंग कर ये संदेश दिया जा रहा है कि भारत और अमेरिका साथ-साथ हैं. भारत सरकार ने ट्रंप परिवार की सुरक्षा के भी सबसे बेहतरीन इंतजाम किए हैं. लेकिन कुछ लोग इस कार्यक्रम में खलल डालने की कोशिश कर सकते हैं.

CAA प्रदर्शन

सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप की इस यात्रा के दौरान देश में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर का विरोध कर रहे लोग एक होकर राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा में परेशानी बनना चाहेंगे जिससे भारत की छवि खराब हो और भारत पर इंटरनेशन प्रैशर बने.

ट्रंप के दौरे को लेकर कर सकते हैं ये काम-

खबर ये भी है कि ट्रंप जिस रोड़ से गुजरेंगे वहां बड़े प्रदर्शन करने की तैयारी भी चल रही है. इस बात को आप ऐसे समझ सकते हैं कि बीते रात जो जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर हुआ वो कहीं भी किया जा सकता है और अगर ट्रंप की यात्रा के दौरान ऐसा कर दिया जाए तो भारत पर प्रैशर आना लाजमी है. अपनी भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप भारत के राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगे.

अमर सिंह का बड़ा खुलासा, अर्थव्यवस्था की दुर्दशा के लिए पी. चिदंबरम जिम्मेदार

जाफराबाद में भी शुरू हुआ प्रदर्शन- 

जाफराबाद में शनिवार को कुछ असामाजिक तत्व सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान इन प्रदर्शनकारियों ने एक रास्ता को ब्लॉक करने का प्रयास किया. इस पर पहले दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. इसे लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिसवालों के बीच झड़प शुरू हो गई. इसके बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने उनपर लाठी बरसा दिए. इस पर प्रदर्शनकारियों को घटनास्थल से भागना पड़ा.

 

LIVE TV