
मोदी सरकार को अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार निशाने पर लेती आ रही कांग्रेस के लिए अमर सिंह का हालिया खुलासा एक बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है. सिंगापुर में इलाज करा रहे अमर सिंह ने एक वीडियो पोस्ट कर पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कॉर्पोरेट घरानों को अरबों रुपए बांटे. वे सारे रुपए एनपीए हो गए.
भारतीय अर्थव्यवस्था को रसातल में ले जाने वाले साबित हुए. अमर सिंह ने पुरजोर शब्दों में कहा है कि खराब अर्थव्यवस्था के लिए सिर्फ और सिर्फ चिदंबरम ही जिम्मेदार हैं.
अमर सिंह ने किया सनसनीखेज खुलासा-
अमर सिंह के सनसनीखेज खुलासा करता यह वीडियो ट्विटर पर आदित्य तिवारी ने शेयर किया है. ‘ठाकुर अमर सिंह का एक और ‘धमाका” शीर्षक से जारी इस वीडियो में अमर सिंह कहते पाए गए हैं.
ठाकुर अमर सिंह का एक और "धमाका"
'मोदी जी क्या करें?कार्पोरेट घरानों को चिदंबरम ने बांटे थे अरबों-खरबों रुपए,सब NPA हो गए!बिगड़ती हुई अर्थव्यवस्था के लिए चिदंबरम और सिर्फ चिदंबरम जिम्मेदार
कैसे "पटाए" जाते थे चिदंबरम, मेरे पास सबूत- राहुल जी कहेंगे तो दे दूंगा'सिंगापुर/लखनऊ pic.twitter.com/SzolWU5D0K
— आदित्य तिवारी (Aditya Tiwari) (@aditytiwarilive) February 22, 2020
कॉर्पोरेट घराने से जुड़े लोग कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री पी चिदंबरम को भारी-भरकम लोन के लिए ‘पटाते’ थे.
इस बात के उनके पास सारे सबूत मौजूद हैं. अमर सिंह ने दावा किया है कि यदि राहुल गांधी चाहेंगे तो वह सारे सबूत उनके हवाले करने को भी तैयार हैं.