
लखनऊ: यूपी में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं कोरोना संक्रमित का आंकड़ो में दिन ब दिन उछाल देखने को मिल रहा है। जिसके चलते यूपी के दोनों मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चैहान का निधन हो गया।

वहीं विधानसभा के कुल 404 सदस्यों में से सात के स्थान रिक्त होने से अब सदन का कुल संख्याबल घटकर 397 रह गया है। अहम बात है कि 4 सदस्यों के निधन के कारण रिक्त हुए स्थानों में दो कैबिनेट मंत्रियों की सीटें भी शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में रिक्त हुए सात विधानसभा क्षेत्रों में फीरोजाबाद जिले में टूंडला, उन्नाव में बांगरमऊ, रामपुर में स्वार, बुलंदशहर जिले में बुलंदशहर सदर, जौनपुर में मल्हनी, कानपुर नगर में घाटमपुर और अमरोहा में नौगांवा सादात सीट शामिल हैं। इनमें टूंडला भाजपा के एसपी बघेल द्वारा त्यागपत्र देने से, जबकि बांगरमऊ व स्वार सीटें कोर्ट के हस्तक्षेप से रिक्त हुईं। इनके अलावा मल्हनी, बुलंदशहर, घाटमपुर व नौगावां सादात निर्वाचित विधायकों के निधन से रिक्त हुई हैं।