जानिए वर्ल्ड कप फाइनल में जीत का कारण था ये बॉलर, आज भी हैं गुमनाम…

मध्यम गति के तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू का क्रिकेट करियर बहुत छोटा रहा, लेकिन 36 साल पहले भारत की वर्ल्ड कप जीत में उनका योगदान आज भी चौंकाता है।  1983 की वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम में शामिल रहे संधू ने धारदार गेंदबाजी से अपने कप्तान को कभी निराश नहीं किया हैं।

 

मैच

 

बता दें की वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल की बात करें, तो कृष्णामाचारी श्रीकांत के 38 (मैच बेस्ट) रन, मिड ऑन से मिड विकेट की ओर भागते हुए कपिल देव द्वारा विव रिचर्ड्स के कैच के अलावा मोहिंदर अमरनाथ की जादुई गेंदबाजी (12/3) यादगार साबित हुई।  लेकिन, जब भी फाइनल के ‘मैजिक मोमेंट’ की बात की जाती है, तो इस मुंबइया गेंदबाज संधू का प्रदर्शन भुला दिया जाता है।

 

उत्तराखंड में बिना किताबों के स्कूल जाने को मजबूर नन्हें नौनिहाल

लेकिन ये वही संधू हैं, जिन्होंने 184 रनों के छोट लक्ष्य का पीछ करने उतरी इंडीज टीम के धुरंधर ओपनर गॉर्डन ग्रीनिज ( 1 रन) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी।  उस मैच में भारत को शुरुआती ब्रेकथ्रू की जरूरत थी, जिसे संधू ने पूरा किया और वह अपने कप्तान के विश्वास पर खरे उतरे थे।

 

देखा जाये तो सबसे बढ़कर, संधू के इन-स्विंगर से अनजान ग्रीनिज वर्ल्ड कप के दौरान दूसरी बार उनके शिकार बने. दोनों ही बार संधू ने उन्हें बोल्ड किया. और फाइनल के इस झटके ने इंडीज की पारी की शुरुआत ही खराब कर दी। जहां कपिल देव भी संधू से यही उम्मीद करते थे. उन्होंने संधू से कहा था, ‘आप सिर्फ ब्रेकथ्रू दिलाओ।

लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान संधू ने 8 मैच में सिर्फ 8 विकेट ही चटकाए, लेकिन हैरतअंगेज यह है कि उन्होंने जिस मैच में ब्रकेथ्रू दिलाया, भारतीय टीम ने वह मैच जीता है। ऐसा भारत की रणनीति में भी शामिल था कि संधू ब्रेकथ्रू के लिए खेलें हैं।

1983 वर्ल्ड कप: ‘ब्रेकथ्रू स्पेशलिस्ट’ संधू के प्रदर्शन पर एक नजर-

1. विरुद्ध वेस्टइंडीज : गॉर्डन ग्रीनिज (24 रन) को बोल्ड किया। लेकिन पहला विकेट 49 के स्कोर पर गिरा. 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडीज की टीम 228 रनों पर सिमट गई। भारत ने वह मैच 34 रनों से जीत लिया हैं।

2. विरुद्ध जिम्बाब्वे : उमर शाह (8 रन) को कैच कराया हैं। लेकिन पहला विकेट 13 के स्कोर पर गिरा. पूरी टीम 155 रनों पर सिमट । भारत ने वह मैच 5 विकेट से जीता हैं।

3. विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया : ट्रेवर चैपल (2) को बोल्ड किया। पहला विकेट 3 के स्कोर पर गिरा. 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम 129 रनों पर सिमट गई। भारत ने वह मैच 118 रनों से जीत लिया हैं।

4. विरुद्ध वेस्टइंडीज : गॉर्डन ग्रीनिज (1 रन) को बोल्ड किया हैं। पहला विकेट 5 के स्कोर पर गिरा. 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडीज की टीम 140 रनों पर सिमट गई। भारत ने वह फाइनल 43 रनों से जीत लिया हैं।

 

LIVE TV