
कहते हैं न, कि घूमने और स्टाइलिश दिखने की कोई उम्र नहीं होती है, इस बात को 84 साल के जापानी बुजुर्ग ने साबित कर दिखाया है। ये बुजुर्ग इन दिनों सोशल मीडिया पर नये फैशन आइकॉन के तौर पर उभरे हैं। लाखों की संख्या में लोग इन्हें और इनके फैशन को फॉलो करते हैं। इनका लुक देखने लाइक होता है। अपने फैशन की बदौलत ये बुजुर्ग सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं।

बतादें की इनका नाम तेत्सुया है और ये अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फैशन वाली तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।इसी वजह से तेत्सुया इंस्टाग्राम पर हिट हैं और इनके 102,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जहां लोग इनके कपड़े पहनने के तरीके को काफी पसंद कर रहे हैं। अलग-अलग लुक में इन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी की तस्वीरें शेयर की हैं।
जानिए ये घरेलू नुक्से से आपके चेहरे पर रातों रात रौनक ला देगा , एक बार आजमाकर देखिए…
दरअसल पूरा इंस्टाग्राम ही इनके लेटेस्ट फैशन से भरा हुआ है। अपने फैशन की बदौलत तेत्सुआ इंस्टाग्राम मॉडल बन गए हैं। इनके एक-एक फोटोग्राफ पर इंस्टाग्राम में लाखों की तादाद में लाइक आते हैं। आप तेत्सुआ को इस बुढ़ापे में भी स्टाइलिश लुक में देख सकते हैं। ऐसा कोई फैशन नहीं है जो वो फॉलो न करते हो और उसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर न करते हों।