
बॉलीवुड में राज करने की बात हो तो भला कपूर खानदान को कौन भूल सकता है। परिवार के कई सदस्यों ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं लेकिन इन सबमें कपूर परिवार की इन दो बेटियों की बात ही अलग है। ऐसा पहली बार था जब इस खानदान की बेटियों ने फिल्मों में कदम रखा।

इन दोनों बच्चियों को आप पहचान ही गए होंगे। ये कोई और नहीं बल्कि करिश्मा कपूर और करीना कपूर हैं। करिश्मा प्यार से अपनी छोटी बहन करीना को गले लगाए हुए हैं और तस्वीर खिंचाने के लिए पोज दे रही हैं। करीना कपूर के फैन पेज से ये तस्वीर शेयर की गई है।
करीना इन दिनों सैफ और तैमूर के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं। उनके फैन पेज से तीनों की तस्वीरें शेयर होती रहती हैं। हाल ही में छुट्टियां मना रहीं करीना को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।उनकी एक सेल्फी सामने आई थीं जो बिना मेकअप के थी। बस फिर क्या था यूजर्स ने करीना को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग शुरू करेंगी। यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई हिंदी मीडियम की सीक्वल है। इसे होमी अदजानिया डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में इरफान खान और राधिका मदान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। दोनों इस वक्त लंदन में इसकी शूटिंग कर रहे हैं जबकि करीना जल्द ही इन्हें ज्वाइन कर लेंगी।
वहीं करिश्मा कपूर जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करनी वाली हैं। टीवी क्वीन एकता कपूर की वेब सीरीज मेंटलहुड में करिश्मा काम करती दिखाई देंगी। खबरों की मानें तो इस डेब्यू के लिए करिश्मा को उनके जीजा सैफ अली खान और बहन करीना कपूर ने मनाया है। करिश्मा के इस डिजिटल डेब्यू में उनके साथ डिनो डारियो भी हैं। आखिरी बार करिश्मा फिल्म डेंजरस इश्क में नजर आई थीं।