
मुंबई : बॉलीवुड दुनिया के सुपरस्टार सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी है। जहां सलमान की दबंग 3 अगले महीने फ्लोर पर जा रही है। वहीं साल 2010 में आई फिल्म दबंग ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया था।
जहां इसके दो साल बाद आई फिल्म दबंग 2 ने भी शानदार कारोबार किया था और अब सात साल बाद इस फिल्म का तीसरा पार्ट आ रहा है। ये फिल्म अप्रैल में फ्लोर पर जाएगी और सलमान खान अपने चुलबुल पांडे अवतार में आने को तैयार हैं। देखा जाये तो सलमान इस फिल्म का पहला शेड्यूल एक बेहद खास शहर में शुरू करेंगे।
शरीर को कई तरह से प्रभावित करता है ब्रेन ट्यूमर, जानिए कैसे
बता दें को दबंग 3 का पहला शेड्यूल मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शुरू होगा। जहां सलमान का जन्म इंदौर में ही हुआ है और खान परिवार का वहां एक बहुत बड़ा घर भी है। वहीं इंदौर से 100 किलोमीटर की दूरी पर इस फिल्म की शूटिंग होगी।
जहां सलमान के पिता सलीम खान के लिए भी ये लोकेशन बेहद मायने रखती है। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म की पूरी स्टार कास्ट फिल्म के पहले शेड्यूल में साथ नज़र आएंगी।
दरअसल इस फिल्म को अरबाज खान और सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और प्रभुदेवा डायरेक्ट है। जहां इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी नज़र आएंगी और ये फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म की टक्कर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रहास्त्र के साथ हो सकती है।
वहीं सलमान खान इसके अलावा अपनी फिल्म भारत के चलते भी चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज़ हुआ था। लेकिन इस फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने हाल ही में कंफर्म किया ता कि फिल्म का ट्रेलर अप्रैल के तीसरे हफ्ते में रिलीज़ होने जा रहा है। इस फिल्म में सलमान, कटरीना, दिशा पाटनी जैसे सितारे नजर आएंगे।