जानिए किस दिन होगी राममंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, तैयारी जारी
अयोध्या: भगवान राम की नगरी अयोध्या भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस बीच यूपी सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
आपको बता दें कि अयोध्या में बन रहे राममंदिर के गर्भगृह का निर्माण इस तरह से किया गया है कि यहां पर रामलला की मूर्ति पर रामनवमी के दिन सूर्य की किरणें प्रभु का अभिषेक करें। यहां पर 5 मिनट तक सूर्य की किरणें रामलला की ललाट पर रहेंगी। वहीं तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा जानकारी दी गई कि पीएम मोदी जनवरी 2024 में अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में रामलला की मूर्ति को उसके मूल स्थान पर स्थापित करेंगे। गौरतलब है कि जनवरी माह में जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की ओर से जानकारी साझा करते हुए बताया गया था कि मंदिर निर्माण को लेकर 60 प्रतिशत का कार्य पूरा हो चुका है। इस बीच मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर भी खास ख्याल रखा जा रहा है।