जानिए आखिर क्यों विशगन ने मंडप में सौंदर्या संग रोक दी थी शादी की रस्में

मुंबई : बॉलीवुड दुनिया के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने हाल ही में विशगन वांगामुड़ी संग शादी की थी शादी की रस्में 11 फरवरी 2019 को चेन्नई में हुई थी। सौंदर्या की ग्रैंड शादी में तमाम सेलेब्स ने शिरकत की हैं। जहां उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। जहां अब शादी के दौरान रस्म से ठीक पहले की एक दिलचस्प कहानी सामने आ रही हैं।

विवाह

 

बता दें सौंदर्या और विशगन ने शादी के बाद अपना पहला इंटरव्यू दिया है। लेकिन रस्म से ठीक पहले की घटना को लेकर सौंदर्या ने बताया हैं की मुहूर्तम रस्म के दौरान मैं काफी तनाव में थी, क्योंकि वेद मेरे पास मंडप में नहीं था। लेकिन विशगन ने मुझे शांत किया हैं। उन्होंने कहा कि मैं तुमसे तब कर शादी नहीं करूंगा जब तक वेद नहीं आ जाता हैं।

टैक्स बचाने के लिए आप भी कर सकते हैं शुरूआत में प्लानिंग, बस करना होगा ये काम…

विशगन वेद को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। जहां थोड़े ही समय में दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई है। वहीं वेद, विशांगन के साथ सेफ महसूस करता है और यही मुझे चाहिए था. हम चाहते थे कि हमारा बच्चा सब कुछ देखे और जाने। जहां विशगन ने वास्तव में वेद से मुझसे शादी करने के लिए परमिशन ली थी और हमारे पास इसका वीडियो भी हैं। जब वेद 18 साल का होगा तब हम उसे वो वीडियो दिखाएंगे। वहीं वेद, सौंदर्या और उनके पहले पति के बेटे हैं।

दरअसल इंटरव्यू में सौंदर्या ने इस बात पर भी जोर दिया कि तलाक किसी की जिंदगी का अंत नहीं होता है और दूसरा प्यार पाना बिल्कुल सही हैं। जहां विशगन संग सौंदर्या की ये दूसरी शादी है।

 

लेकिन इससे पहले बिजनेसमैन अश्वनि राजकुमार संग सौंदर्या की शादी हुई थी। जहां ये शादी चल नहीं पाई हैं।लेकिन दोनों ने 2017 में तलाक ले लिया हैं। ऐसा कहा जाता है कि सुपरस्टार रजनीकांत ने बेटी की शादी को बचाने की भरसक कोशिश भी की थी, पर कामयाब नहीं हुए हैं।

 

 

LIVE TV