
भारत में कारोबार कि दुनिया में मंदी का दौर चल रह हैं. वहीं देखा जाये तो विपक्षी नेता भारत सरकार पर तंज कसते हुए कहते हैं सरकार द्वारा लिया गया फैसला नोटबंदी और GST के कारण मंदी का दौर कि शुरुआत हो चुकी हैं.
बतादें कि अब इस मंदी के दौर पर इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त को खत्म हो गई है. अगर आपने रिटर्न फाइल किया है तो अब आपको अपने रिटर्न मिलने का इंतजार होगा.
इको फ्रेंडली गणेश जी! पर्यावरण को बचाने के लिए महिलाएं कर रहीं ये काम
लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया होने से इनकम टैक्स रिटर्न अब जल्दी मिल जाता है. आपके रिटर्न की स्टेटस क्या है इसको जांचना भी बहुत आसान है. इसकी जांच इसलिए भी जरूरी है कि कई बार फॉर्म भरने में कुछ गलती हो जाती है और आईटीआर फाइलिंग कम्प्लीट नहीं होती, जो आपको स्टेटस देखकर पता चल जाएगा.
आईटीआर फॉर्म भरने के बाद अंत में अगर यह मैसेज आया कि ‘आईटीआर प्रोसेस्ड’ तो आप समझ लीजिए कि आपका फॉर्म सही भरा गया है. अगर यह मैसेज नहीं आया है तो इसका मतलब है कि आपका फॉर्म पूरी तरह सही नहीं हो पाया है.
अपने आईटीआर के स्टेटस की जांच के लिए आपको incometaxindiaefiling.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाकर आप होम स्क्रीन पर बाएं साइड में दिए गए तमाम क्विक लिंक में से ‘आईटीआर स्टेटस’ पर क्लिक करें. इसके बाद जो पेज खुलता है उसमें PAN, आईटीआर एकनॉलेजमेंट नंबर और कैप्चा कोड डालें और इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. जहां इस पेज पर आपको जानकारी मिल जाएगी कि आईटीआर की प्रक्रिया शुरू हुई है या नहीं और अगर शुरू हो गई है तो उसका क्या स्टेटस है.
दरअसल रिटर्न का स्टेटस चेक करने का एक और तरीका है. अगर आपने इनकम टैक्स विभाग की ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपने को रजिस्टर किया है तो आप लॉग-इन डिटेल भरकर डैशबोर्ड पर दिख रहे रिटर्न/फॉर्म ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसके ड्रॉप मेन्यू में आपको इनकम टैक्स रिटर्न पर क्लिक करना होगा, यहां आपको आईटीआर फाइलिंग का पूरा इतिहास और रिटर्न के स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी.