भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अब तक लाखों की संख्या में लोग टीकाकरम का हिस्सा बन चुके हैं। लग भग सभी वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन अभी 18 से कम उम्र के बच्चों और गर्भवतियों को वैक्सीन नहीं दी जा रही है।

इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिका और ब्रिटेन की तरह अब जल्द ही भारत में भ गर्भवतियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा सकती है। गौरतलब है कि अभी फिलहाल केंद्र के द्वारा सिर्फ स्तनपान कराने वाली महिलाओं को ही अनुमति दी गई है। लेकिन सरकार गर्भवतियों को भी वैक्सीन लगवाने की तैयारियों में जुटी हुई है।

सूत्रों के अनुसार सरकार अगले कुछ हफ्तों में गर्भवतियों को भी वैक्सीन लगवाने की इजाजत दे सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को विशेष समिति की ओर से गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की सिफारिश मिल चुकी है जिसके आधार पर मंत्रालय में मौजूद टीकाकरण शाखा दिशा-निर्देश तैयार करने में जुटी है। गर्भवती महिलाओं को कोविशील्ड, कोवाक्सिन और स्पतूनिक वैक्सीन मिल सकेगी।