मध्य प्रदेश में 23 और 24 को बड़ी जनसभाएं करने की तैयारी में राहुल
भोपाल| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 23 और 24 नवंबर को छह जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राहुल 23 नवंबर को विदिशा जिले के बासोदा, भोजपुर विधानसभा के मंडीदीप, बुधनी विधानसभा के नसरुल्लागंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।
हो जाइये सावधान, अस्पताल-बीमा प्रदाता भी लीक कर सकते हैं आपका डेटा
इसी तरह 24 नवंबर को वह सागर, दमोह और टीकमगढ़ जिला मुख्यालय में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल दोनों दिन सुबह दिल्ली से राज्य में आएंगे और शाम को वापस दिल्ली लौट जाएंगे।