
नई दिल्ली। विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण और चरम आंनद को प्राप्त करने का जूनून लोगों में पागलपन की हद तक बढ़ता जा रहा है। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो खुद को आनंदित करने के लिए ऐसे कदम उठा लेते हैं जो उनकी आने वाली जिंदगी के लिए काफी खतरनाक साबित होते हैं। ऐसा ही एक मामला चीन में सामने आया है, जहां एक 35 वर्षीय अधेड़ ने यौन इच्छा की संतुष्टि के लिए अपने जननांग में 15 सुइयों को घुसा दिया। तकरीबन साल भर के बाद उसे अचानक जननांगों में तीव्र दर्द और यूरीनेशन के वक्त खून की समस्या को लेकर अस्पताल भागना पड़ा।
युवक ने अस्पताल पहुंच अपनी समस्या बताई। डॉक्टरों ने समस्या की जड़ को ढूँढने के लिए कुछ जांचें लिखी, जिनमें यूरेट्रोस्कोप, रेसेक्टोस्कोप और लैप्रास्कोप शामिल थीं।
जब जांचों के परिणाम डॉक्टरों के सामने पड़े तो सभी दंग रह गए। उन्हें युवक के जननांग में सुई जैसी कुछ आकृतियाँ दिखीं। ये संख्या में काफी अधिक थीं।
डॉक्टरों के लिए सबसे परेशान करने वाली बात यह थी कि आखिर ये सुइयां युवक के जननांग के भीतर पहुंची कैसे।
युवक से बातचीत के दौरान डॉक्टरों को यह जानने में तनिक भी देर न लगी कि यह सब केवल यौन इच्छा की संतुष्टि के लिए उठाया हुआ एक बेतुका कदम था। जिसने उस युवक के लिए गंभीर समस्या खड़ी कर दी।
एक से डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद इन सुइयों को बाहर निकालने में डॉक्टरों को सफलता मिली।
डॉक्टरों का कहना है कि उनके पास ऐसा पहला केस नहीं आया, इससे पहले भी कई लोग उनके पास इलाज कराने आ चुके हैं जिन्होंने आत्म संतुष्टि के लिए पेन की रिफिल और थर्मोमीटर जैसे उपकरणों का इस्तेमाल किया है।