
Report – R.B.Dwivedi
एटा – एटा के थाना निधौली कला क्षेत्र में स्थित मोहब्बतपुर गांव में सोमवार देर रात राहुल नाम के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक का शव घर के पीछे खंडहर में मिला है । जिसका आधा सिर गायब बताया जा रहा है।
वही परिजनो को गोली से मौत होने की आशंका जता रहे हैं। जिन्होंने युवक की मौत की सूचना पुलिस को दे दी जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात अरोपियोने के खिलाफ मुक़दम्मा दर्ज कराकर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल मोहब्बतपुर गांव निवासी रामप्रकाश का 22 वर्षीय बेटा राहुल जो कि 12th. का होनहार छात्र था। वह अपने भाई के साथ में सो रहा था तभी अचानक खटिया से गायब हो गया तभी वो रात में वो पेशाब करने गया उसने अपने भाई का शव खण्डहर में देखते ही चिल्लाया और पिता को बताया की भाई का शव खण्डहर में पडा है।
रात में राहुल के घर में ना होने की बात पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की परिजन राहुल की खोज करते हुए घर के पीछे खण्डहर में पहुंचे जहां राहुल का शव पड़ा हुआ था। मृतक का सिर का ऊपरी हिस्सा भी उड़ा हुआ था बेटे राहुल का शो देखकर पिता रामप्रकाश सुध बुध खो बैठे वह किसी से कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं थे इस चक्कर में घंटों राहुल का शव घर के पीछे हिस्से में पड़ा रहा।
इस रस्म से मुस्लिम समाज चाहता है मुक्ति, जानें क्या है ऐसा
वही परिजन बता रहे है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नही थी, लेकिन उन्होंने हत्या की आशंका जताई गई है। वही घटना की सूचना पाकर जब घर रिश्तेदार पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।