छात्र छात्राओं ने खुले आम लिंगदोह के नियमों की उड़ाई धज्जियां…

स्थान –  बेरीनाग

रिपोर्टर -PRADEEP MAHARA

 

राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में छात्र संघ चुनावों के नामांकन के दौरान लिंगदोह के नियमों की छात्र छात्राओं ने खुले आम धज्ज्यिा उड़ाते हुए देखे गये है । जहां छात्र छात्राओं ने  अपने प्रत्याशियों के समर्थन में कालेज परिसर के अंदर ही जुलूस और नारेबाजी करते दिखे हैं।

 

 

बतादें की घंटो तक नारेबाजी और जुलस प्रदर्शन होता रहा है। अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कमलेश राठौर और एनएसयूआई के गुजन कार्की  ने नामांकन किया है।कोषाध्यक्ष पद पर गोकुल सिंह मेहरा और कमलेश कुमार ने नामांकन किया है महासचिव,उप सचिव,उपाध्यक्ष छात्रा उपाध्यक्ष,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद एक एक ही नामांकन हुआ है।

शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों ने किया प्रेरणा एप का विरोध

दरअसल मुख्य चुनाव अधिकारी डां जीएन पंत ने बताया कि चुनाव लिंगदोह नियमों के तहत कराये जा रहे है लिंगदोह का उल्लंघन करने वाले पदाधिकारियों को नोटिस भेजकर जबाब मांग हैं।

6 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी होगी। 9 सितम्बर को मतदान और मतगणना के परिणाम घोषित किया जायेगा। नामांकन को देखते हुए कालेज परिसर में भारी पुलिस बल मौजूद था।

LIVE TV