एक और चोरी का हुआ खुलासा, पुलिस ने इतने आरोपितों को किया गिरफ्तार…

रिपोर्ट- अनुराग पाल

रूद्रपुर। जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में नये साल के तीसरे दिन आज ऊधमसिंह नगर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। इस दौरान पुलिस ने ट्रांजिट कैंप, दिनेशपुर और लालपुर स्थित दुकानों से मोबाइल, कपड़े आदि लाखों की चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है।

चोरी

पुलिस ने अपराधियों के पास से 37 मोबाइल समेत कपड़े बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चारों अपराधियों में सभी के खिलाफ 8-9 मुकदमे दर्ज हैं। बाद में चारों अपराधियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

एसएसपी ऑफिस में एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों ट्रांजिट कैंप चार दुकानों में चोरी के मामले में ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस जांच कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज की मदद और मुखबिर की सूचना के चलते ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने ट्रांजिट कैंप समेत दिनेशपुर और लालपुर स्थित मोबाइल शॉप से लाखों का सामान चोरी किया है।

पुलिस और एसटीएफ ने एक किलो चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

पूछताछ में अपराधियों ने अपना नाम नानकमत्ता निवासी सुमित पुत्र दिनेश चंद्र, नवाबगंज बरेली निवासी अनिल कुमार पुत्र नरेश पाल और भूपेंद्र पुत्र रघुवर दयाल, नानकमत्ता निवासी राहुल पुत्र राधेलाल बताया।

वहीं, एक अपराधी ब्रिजेश फरार चल रहा है। पुलिस ने उनके पास से 37 मोबाइल, एक लैपटॉप, जींस और कमीज बरामद की है। एसएसपी ने चोरी के मामले का खुलासा करने वाली ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को ढाई हजार इनाम की घोषणा की है। बाद में आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 

LIVE TV