

लेकिन कर्नाटक के दावणगेरे में बोले अमित शाह: अगर महामिलावट वाला ये गठबंधन जीता तो, सोमवार को मायावती, मंगलवार को अखिलेश यादव, बुधवार को देवगौड़ा, गुरुवार को चंद्र बाबू नायडू, शुक्रवार को शरद पवार, शनिवार को ममता जी पीएम बनेंगी और रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा।
देखा जाये तो कांग्रेस का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नरेंद्र मोदी ने हलफनामे में अपनी प्रॉपर्टी को लेकर गलत जानकारी दी है। उन्होंने अहमदाबाद की एक संपत्ति का हवाला देते हुए कहा कि अरुण जेटली ने भी उस विशेष संपत्ति में हिस्सेदारी का जिक्र अपने हलफनामे में किया है।
वहीं केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से नामांकन भर दिया है। उनकी पत्नी गायत्री राठौर और बाबा रामदेव भी नामांकन के दौरान मौजूद रहे।
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने पिता का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया था इसलिए चुनाव आयोग की कार्रवाई अनुचित है। आजम खान ने जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद आयोग ने तीन दिनों के लिए प्रचार पर रोक लगा दी।
ओडिशा के संबलपुर में बोले पीएम मोदी: इतनी गर्मी में, इतनी भारी भीड़, इतना उत्साह, इस रैली की तस्वीरें उनकी नींद उड़ा रही हैैं। लोग हमारे साथ हैं क्योंकि उन्हें मजबूत सरकार चाहिए।
दरअसल कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि वह दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा करेंगे।वहीं केरल के कोल्लम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं, हमें ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ बनाना हैण्ले किन कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहती है कि हम आपसे सहमत नहीं हैं। हम आपको यह समझाने के लिए लड़ेंगे कि आप गलत हैं। हम आपको चुनाव में हराएंगे लेकिन आपके खिलाफ हिंसा नहीं करेंगे।