
बीजिंग । उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में भारी बारिश से कम से कम 105 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 104 अन्य के लापता होने की खबर है। जिंगशिंग काउंटी की स्थानीय सरकार का कहना है कि उसने लगभग 310,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में 10.5 करोड़ युआन (लगभग 1.5 करोड़ डॉलर) आवंटित किए हैं।
यह भी पढ़ें : आतंकी बुरहान की मौत का बदला लेने आये हिजबुल के 11 नए Posterboy
52 हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त
पूरे जिंगशिंग में भारी बारिश की वजह से बिजली, संचार और अन्य बुनियादी ढांचागत सुविधाएं बाधित हैं और सड़क यातायात भी बंद है। बाढ़ व बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं, जिसके कारण 52 हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और सात लाख हेक्टेयर भूमि में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे 15 अरब युआन (लगभग 2.2 अरब डॉलर) से अधिक का सीधा आर्थिक नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें : दयाशंकर सिंह के परिवार को क्षत्रियों का समर्थन, कल करेंगे प्रदर्शन