
कड़वा बोलने वाला व्यक्ति हमेशा कड़वा ही बोलेगा. थोड़े समय मीठा बोलने के उपरांत वह वापस कड़वेपन पर आ जाएगा. ऐसे व्यक्ति किसी के समझाने पर भी अपना स्वभाव नहीं बदल सकते. यह गुण उनमें जन्मजात से ही होता है. जो व्यक्ति कड़वा बोलता है उसे मीठा बोलना सीखाना नामुमकिन है.






