
हर्षाली मल्होत्रा एक बाल फ़िल्म अभिनेत्री हैं। इनके द्वारा अभिनीत फिल्मों मे बजरंगी भाईजान है जिसमें सलमान खान प्रमुख भूमिका में हैं। बाद में हर्षाली ने हिंदी फिल्म नास्तिक में अर्जुन रामपाल के साथ काम किया।
फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में पूरी तरह छाए रही है ये क्यूट गर्ल मुन्नी यानि हर्षाली मल्होत्रा। फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ आज भी जब टीवी पर आती है तो बजरंगी की मुन्नी यानि हर्षाली मल्होत्रा की मासूमियत दर्दिशकों भा जाती है. फिल्म में मुन्नी का रोल चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया था. हर्षाली ने जब ये फिल्म की थी उनकी उम्र 7 साल थी. जो अब अब 11 साल की हो गई हैं|
पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी भी घायल
पहली ही फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली मल्होत्रा का रोल काफी स्ट्रांग था. जिसको काफी सहारा भी गया था| हर्षाली अब 11 साल की हो चुकी हैं. इन चार सालों में हर्षाली के लुक में काफी बदलाव आया है.
हर्षाली ने सोशल मीडिया पर अपनी कई लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में 11 साल की हर्षाली पहले से बदली हुई सी दिख रही है. जैसा की अप्प देख सकते है. हर्षाली पहले से ज्यादा क्यूट और मासूम नज़र आ रही है|
https://www.instagram.com/p/BwzDcXDltpp/
बजरंगी भाईजान में जो मुन्नी बस सिर हिलाकर और मुस्कुराकर बात करती है, निजी जिंदगी में वो हर्षाली काफी स्टाइलिश है.
हर्षाली ने अपनी फैमिली और सेलेब्रिटीज के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. हर्षाली को पहली फिल्म से इंडस्ट्री में पहचान मिल गई. हालांकि मुन्नी के रोल के लिए उनका चुनाव 5 हजार बच्चों के बीच हुआ था.
गुरु पूर्णिमा मेले का आज अंतिम दिन, परिकृमा करने पहुंचे करोड़ों श्रद्धालु
कृति सेनन के साथ आए एड से हर्षाली ने करियर शुरू किया था. हालांकि इन दिनों हर्षाली किसी फिल्म प्रोजेक्ट में बिजी होने की बजाय अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह फोकस कर रही हैं.
हर्षाली के पसंदीदा हीरो उनके रील लाइफ मामा सलमान खान हैं और पसंदीदा हिरोइन में करीना कपूर और कटरीना कैफ हैं.