
उत्तराखंड के चमोली में ग्लैशियर के टूटने से मची तबाही को देखकर यूपी में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के संबंधित विभागों और अफसरों को निर्देश दिया है कि घटना पर नजर रखी जाए। एसडीआरएफ को भी अलर्ट किया जाए। मुख्यमंत्री योगी ने गंगा नदी के किनारे पड़ने वाले सभी जिलों के डीएम और एसपी को पूरी तरह सतर्क रहने के भी निर्देश दिए।

राहत आयुक्त ने सभी डीएम को आपदा चेतावनी जारी की है। राहत आयुक्त ने कहा कि गंगा नदी पर जिलों को हाई अलर्ट पर रहने की आवश्यकता है और जल स्तर की निरंतर निगरानी जरूरी है।
यदि आवश्यक हो तो लोगों को बाहर निकालने और सुरक्षित स्थान पर ले जाने के भी निर्देश दिए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी फ्लड कंपनी को अलर्ट पर रहने को कहा है।
कहां से कहां तक अलर्ट
इस आपदा के बाद यूपी में भी अलर्ट जारी किया गया है. गंगा नदी के किनारे वाले जिलों मे प्रशासन को अर्लट रहने के लिए कहा गया है. यूपी के बिजनौर, कन्नौज फतेहगढ़, प्रयागराज, कानपुर, मिर्ज़ापुर, गढ़मुक्तेश्वर, गाजीपुर, वाराणसी में हाई अर्लट जारी किया गया है।
उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषिगंगा नदी पर पावर प्रोजेक्ट के डैम का एक हिस्सा टूटने से अलकनंदा नदी में प्रवाह बढ़ गया है। ऋषिकेश, हरिद्वार से लेकर गढ़मुक्तेश्वर बिजनौर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मंडावर और नांगल थाना क्षेत्र के गंगा किनारे बसे गांव में पुलिस अनाउंस करा कर गंगा की तरफ नहीं जाने की अपील कर रही है और सतर्क रहने के लिए कहा गया है। आनन-फानन में देवलगढ़ में स्थित पीपे का पुल भी खोला जा सकता है