चमत्कार: हनुमान प्रतिमा से निकले एक और हनुमान! श्रद्धालुओं का लगा जमावड़ा

रिपोर्ट – कपिल सिंह

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर के अनूपशहर में हनुमान जी की 70 साल पुरानी प्रतिमा रहस्यमय तरीके से अचानक फट गई और प्रतिमा के अंदर से एक और हनुमान जी की प्रतिमा प्रकट हो गई, जिसे देखने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया और श्रद्धालु हनुमान जी की पूजा अर्चना में लग गए|

अनूपशहर के धीमर वाली धर्मशाला में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर, जहां मंगलवार को हनुमान जी की पूजा अर्चना कर चोला चढ़ाने के दौरान अचानक हनुमान जी की प्रतिमा फटी और इस मूर्ति के अंदर से एक और हनुमान जी की प्रतिमा प्रकट हो गई |

पीएम मोदी ने कहा ‘सिर्फ मैं भारत को मजबूत, महाशक्ति बना सकता हूं’

जिसे देख श्रद्धालु हतप्रभ रह गए । जैसे ही लोगों को पता चला यह बात शहर में आग की तरह फैली, श्रद्धालुओं का तांता मंदिर में लगने लगा और लोग पूजा अर्चना करने लगे ।

लोग मूर्ति के अंदर से मूर्ति निकलने का यह चमत्कार देख आश्चर्य में हैं| और हनुमान जी की पूजा अर्चना में लगे हुए हैं|

LIVE TV