घर बैठे ऑनलाइन नामांकन भर सकेंगे प्रत्याशी, कोरोना के चलते उठाए गए ये जरूरी कदम

अभिनव त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश, पंजाब उत्तराखंड सहित पाँच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है। देशभर में कोरोना संक्रमण है और इसी के बीच यूपी समेत पाँच राज्यों में चुनाव होने है। ऐसे में कुछ नए नियम का प्रावधान किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रत्याशी घर से ऑनलाइन फार्म के जरिए नामांकन भर सकेंगे और उन्हे सख्त हिदायत दी गई है कि वे जुलूस व रैली के साथ नामांकन करने नहीं जाएंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

चुनाव आयोग ने ऑनलाइन नॉमिनेशन के लिए एप भी बनाया है , चुनाव में धांधली रोकने पर विशेष ध्यान दिया गया है ।नॉमिनेशन एप का नाम CIVIGIL है । जिसके द्वारा प्रत्याशी अपनी शिकायत या समस्या को अवगत करा सकेंगे । मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की इस अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है । और जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे ।

LIVE TV