घर पर बने प्राकृतिक काजल बनाएगा आपकी आंखों को सुंदर और स्वस्थ

काजल आंखों की सुंदरता को बढ़ाता है. ज्यादातर महिलाएं अपनी आंखों में काजल लगाना पसंद करती हैं. इसके लिए कई तरह के काजल आते हैं जो आँखों को सूट करते हैं. लेकिन कई बार इससे आपको नुकसान भी हो जाता है. इसके लिए आप घर पर भी काजल बना सकते हैं और इसे बनाने की टिप्स हम आपको बताने जा रहे हैं. आंखों में प्राकृतिक काजल लगाना सबसे बेहतर होता है. घर का बना प्राकृतिक काजल आंखों के लिए बेहद स्वस्थ होता है और यह अशुद्धियों को कम करता है. आइये जानते हैं किस तरह बनाएं घर पर काजल.

kaajal

आपको चाहिए

बादाम से काजल बनाने के लिए आपको लगभग 4-5 बादाम, कुछ एलोवेरा जेल, नारियल का तेल, ट्वीजर, प्लेट या सिरेमिक बाउल चाहिए होगा.

रात में बालों का ऐसे रखें ख्याल, नहीं होगी बालों से जुड़ी समस्या

बनाने का तरीका

 

ट्वीजर में बादाम लेकर इसे गैस लौ के करीब रखें.

 

इसे 10 मिनट तक ऐसे ही रखें जब तक यह कुरकुरा ना हो जाए.

 

अब इस बादाम का पेस्ट बना लें.

 

इससे मुलायम पेस्ट बनाएं.

 

अब एलोवेरा लें और इससे जेल निकालें.

 

इसके बाद, बादाम से बने पेस्ट में एलोवेरा जेल और नारियल का तेल मिला लें.

 

ध्यान रखें कि नारियल का तेल पिघला हुआ हो ताकि यह चिकना पेस्ट बनाने में मदद कर सके.

 

अब एक एयरटाइट कंटेनर में काजल को स्टोर करें और आप इसे किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

टिप्स

बादाम से बना काजल अपनी आँखों पर लगाने से पहले हमेशा अपनी आंखों के नीचे थोड़ा टैल्कम पाउडर लगा लें. घर का बना काजल अक्सर फैल जाता है इसिलए, सावधानी के रूप में टैल्कम पाउडर का उपयोग करें. अपनी आंखों के अंदर वाले हिस्से में ज्यादा कजल ना लगाएं. बादाम से बना काजल पलकों के विकास में भी मदद करता है और आंखों की दृष्टि में भी सुधार करता है.

LIVE TV