गोल्डन ट्रिपल के लिए रियो में दौड़ेंगे बोल्ट
एजेंसी/ जमैका : दुनिया के सबसे तेज धावक और पिछले 2 बार के ट्रिपल ओलंपिक चैंपियन जमैका के यूसेन बोल्ट का एक और बार गोल्डन ट्रिपल बनाना चाहते हैं. वह अगस्त में रियो में होने वाले ओलंपिक में यह कारनामा दोहराना चाहते हैं.
आप को बता दें कि वर्ल्ड रिकॉर्डधारी और धरती के सबसे तेज धावक ने जमैका के 29 वर्षीय बोल्ट ने 2008 के बीजिंग में और 2012 के लंदन ओलंपिक में 100 और 200 मीटर फर्राटा दौड़ के स्वर्ण पदक जीतने के अलावा चार गुणा 100 मीटर रिले का स्वर्ण पदक भी जीता था.
एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि रियो में मेरा लक्ष्य एक और गोल्डन ट्रिपल हासिल करना है उन्होंने कहा, मैं सिर्फ अपने खिताबों का बचाव करना चाहता हूं और मैं इस पर ध्यान केन्द्रित कर रहा हूं.
जमैका के धावक ने कहा कि उनका दूसरा लक्ष्य 200 मीटर दौडड में 19 सेकेंड से कम का समय निकालना है. बोल्ट ने वर्ष 2009 में 200 मीटर में 19.19 सेकेंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने कहा यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो मैं इस लक्ष्य को हासिल कर सकता हूं.
बोल्ट ने कहा कि वह अपने टखने की समस्या से पूरी तरह उबर चुके हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं उन्होंने कहा, इस सत्र की शुरुआत में मुझे टखने की परेशानी हुई थी जो मेरे लिए एक झटका था लेकिन अब ये बेहतर है.
विश्व के सबसे तेज़ धावक से जब 2017 में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के बारे में पुचा गया तो उन्होंने कहा, मेरे कोच का कहना है कि मैं अपना ध्यान इस वर्ष पर केन्द्रित करूं और फिर देखूं कि 2017 में लंदन में होने के बाद मैं कैसा महसूस करता हूं.