गोकशी करने वाले गिरोह से हुई पुलिस की मुठभेड़, एक आरोपी को लगी गोली

Report-आदर्श त्रिपाठी

हरदोई- एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार गोवंश की रक्षा के लिए गौशाला और तमाम अभियान चला रही है वही गोवंश की तस्करी करने वाले लोग लगातार अपने काम को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। गौकशों द्वारा एक बाग़ में गोकशी की एक ऐसी सूचना पर आज हरदोई जिले में पुलिस और सर्विलांस टीम की गोकशी करने वाले एक गिरोह से मुठभेड़ हो गई।

पुलिस की मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में दो गोकशी करने वाले शातिर अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं जबकि उनका एक साथी मौके पर पकड़ गया है। मुठभेड़ के दौरान तीन गोकशी करने वाले तीन शातिर बदमाश मौके से फरार भी हो गए।

पुलिस और गौकशी के बीच हुई मुठभेड़ में एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने मौके से कुन्तलो गोमांश गोवंश के अवशेष और दूसरे सामान बरामद किए हैं। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल दोनों गोकशी करने वाले आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस टीम और गोकशी करने वाले शातिर गिरोह की मुठभेड़ की यह तस्वीरें हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली के कल्याणमन गांव की हैं। जहां आज पुलिस और सर्विलांस टीम को एक बाग में गोवंश की गोकशी करने और गोकशी करने वाले गिरोह की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

जिसके बाद बेनीगंज कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने जब बाग़ की घेराबंदी की तब गौमांस की तस्करी करने वाले शातिर अपराधियों ने पुलिस को देखकर गोली चलाते हुए फरार होने की कोशिश की। बदमाशों को भागता देख कर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें गोपामऊ कस्बे के मुजीब और हसीब पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए जबकि सीतापुर के पिसावा थाने का वली मोहम्मद पुलिस की पकड़ में आ गया। मौके पर से पुलिस ने 14 कुंटल गौमांस गोवंशों के अवशेष और तमाम दूसरे सामान बरामद किए हैं।

गोकशी करने वाले इन आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मौके पर सीतापुर जिले के मिश्रिख थाना का शब्बीर हरदोई के संडीला कोतवाली का रईस और टडियावा थाने के गोपामऊ कस्बे का अनवार मौके से फरार हो गया। पुलिस मौके से फरार तीनों शातिर बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाकों में कांबिंग करने में जुटी हुई है।

जय कन्हैया लाल की – यशोदा के लाल सृष्टि के पालनहार…

जबकि दोनों घायल गोकशी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस का एक सिपाही सत्य प्रकाश के भी दाहिने हाथ में गोली लगी है जिसका भी उपचार किया जा रहा है।

LIVE TV