गेमर गर्ल ने लाइव गेम के दौरान फैंस के सामने उतारे कपडे
एजेंसी/ टोरंटो : कनाडा की एक गेमर गर्ल ने लाइव गेम के दौरान वो कर दिया, जिसकी उम्मीद उसके फैन को भी नहीं रही होगी। ये लड़की इस बात से जरुरत से ज्यादा प्रसन्न हो गई थी कि ट्विटर पर उसकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई थी। लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान इस लड़की ने अपने कपड़े ही उतार दिए। इसके बाद से इस पर साइट के मापदंड को तोड़ने के आरोप लग रहे है।
गेमर गर्ल लिजेंड्रिया लिया ट्व्चि पर डार्क सोल्स नामका गेम खेल रही थी। लाइव स्ट्रीमिंग में उसके साख उसके पैन भी जुड़े हुए थे। लाइव ब्रॉ़कास्ट के दौरान लिया जब सोफे से उठी, तभी उन्होने खुद को एक्सपोज कर दिया। उनके फैंस का कहना है कि लिया का अंग साफ दिख रहा था, लेकिन लिया खुद इस बात से इंकार कर रही है।
गेमिंग साइट को जैसे ही लिया के खिलाफ शिकायतें मिलने लगी, ट्व्चि ने उनके अकाउंट को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया। ट्व्चि ने दर्शकों से कहा कि कंपनी के मापदंडों का उल्लंघन करने को लेकर ऐसा किया गया है। लिया ने अपने फैन्स को ट्विटर के जरिए बताया है कि उसके एंकल में दर्द होने की वजह से उसे इस तरीके से उठना पड़ा और उसने अपना संतुलन खो दिया, जिसकी वजह से ये हुआ, वरना उसका वैसा कोई इरादा नहीं था।
साथ ही लिया ने कहा कि उन्होंने शॉट्स डाल रखे थे, तो चिंता की कोर्इ बात नहीं। फैंस ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब लिया को सस्पेंड किया गया हो।