
मुंबई। भारत समेत दुनियाभर के सभी देशों में इस वक्त केवल एक ही फिल्म की धूम मची हुई है। एवेंजर्स सीरीज की अंतिम फिल्म एवेंजर्स एंडगेम शुक्रवार को ही रिलीज हुई है।
इस फिल्म का क्रेज लोगों के बीच इस तरह से फैला हुआ है, कि लोग एक हफ्ते पहले से ही फिल्म के टिकट बुक करा रहे थे और शोज की कमी को देखते हुए और दर्शकों की मांग के बाद देश भर के मल्टीप्लेक्स को इस फिल्म के लिए 24 घंटे खोलने के निर्देश भी दे दिए गए थे।
‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने की धमाकेदार ओपनिंग, जानिए क्या रहा पहले दिन का रिस्पॉन्स
इस फिल्म का जादू सिर्फ लोगों पर ही नहीं बल्कि गूगल पर भी चल रहा है। सभी को पता है कि फिल्म के मुख्य किरदार थानोस के पास ऐसी शक्ति आ जाती है, कि वह ब्रह्मांड को नष्ट कर सकता है।
वहीं अब थानोस का जादू गूगल पर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल जैसे ही आप थानोस का नाम गूगल पर लिखकर सर्च करेंगे, तो आपको स्क्रीन के राइट साइड में आपको उसका जादुई हाथ नजर आएगा।
इस हाथ पर आप कर्सर को लेकर जाकर क्लिक करेंगे, तो स्क्रीन पर मौजूद डाटा धीरे-धीरे नष्ट होना शुरू हो जाता है। यह क्रम कभी ऊपर तो कभी स्क्रीन के बिल्कुल नीचे हो रहा है।
वाराणसी से पीएम मोदी, नामांकन से पहले महिला प्रस्तावक के छुए पैर
यह सभी चीजें गूगल से छूमंतर हो रही हैं। हालांकि चौंकने की जरूरत नहीं है। दरअसल यह कमाल गूगल ने ही किया है। जिसकी वजह से आपको स्क्रीन पर यह जादू देखने को मिल रहा है।