गूगल की सबसे बड़ी ग़लती आई सामने, ये वर्ड सर्च करने पर खुल रहा 18+

गूगलनई दिल्ली। आज इन्टरनेट के जमाने में लोगों की जिंदगी बेहद आसान हो चुकी है। इन्टरनेट पर मौजूद सर्च इंजन गूगल के पास आपके हर सवाल का जवाब है। मात्र एक शब्द डालते ही आपके सामने GOOGLE हजारों जवाब रख देता है। ऐसा शायद ही कभी आपने देखा हो कि आप कुछ और सर्च करना चाहते हों और रिजल्ट कुछ और आ रहा हो लेकिन आज हम आपको GOOGLE की एक ऐसी ही ग़लती बताने जा रहे हैं जिसे जानकर हर कोई हैरान हो जा रहा है। दरअसल, एक ऐसा शब्द है जिसके सर्च करते ही लोगों के सामने एडल्ट तस्वीरें आ रही हैं।

आपको बता दें कि, गूगल पर साउथ इंडियन मसाला सर्च करने पर जो तस्वीरें सामने आती हैं वो बड़ी अजीब हैं। गूगल पर South Indian Masala टाइप करने के बाद सर्च का बटन दबाते ही अश्लील कपड़े पहने महिलाओं और साउथ की बी ग्रेड फिल्मों की अभिनेत्रियों की तस्वीरें सामने आ जाती हैं। वहीं जब हम North Indian masala सर्च करते हैं तो फिर किचन में इस्तेमाल होने वाले मसालों की तस्वीरें खुलती हैं।

यह भी पढ़ें : योगी ने दी करारी चोट, बोले- जो राम को नहीं समझ रहा भगवान उसे…

कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो गूगल द्वारा इस तरह की तस्वीरें दिखाने पर तर्क दे रहे हैं कि साउथ इंडिया की बहुत सी वेबसाइट्स में लड़कियों को मसाला लिख कर टैग करते हैं जिस कारण ऐसे परिणाम आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : यूपी में हर रविवार को मनाया जाएगा एंटी मास्क्यूटो ड्राई-डे

जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई कि गूगल पर South Indian Masala लिखने पर कुछ और ही तस्वीरें सामने आ रही हैं, #SouthIndianMasala सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। यूजर्स गूगल की इस गलती को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने गूगल को आड़े हाथों लेते हुए लिखा- अगर आपको नॉर्थ और साउथ में अंतर जानना है तो पहले गूगल पर North Indian Masals सर्च करें फिर South indian Masala सर्च कर लें।

देखें वीडियो

LIVE TV