कांग्रेस ने आखिरकार जोड़े हाथ, कहा-हर हर मोदी

गुजरात विधानसभा चुनावदिल्‍ली। अगले साल गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। जबकि कांग्रेस को विपक्ष से ही संतोष करना पड़ेगा। विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 97 सीटों से ज्‍यादा पर विजय हासिल हो सकती है।

गुजरात विधानसभा चुनाव पर सर्वे

यह बात राज्‍य में खुद कांग्रेस द्वारा कराए गए एक सर्वे से सामने आई है। गुजरात कांग्रेस ने इस रिपोर्ट को कांग्रेस के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को भेजा है, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि 2017 में गुजरात में होने वाले चुनावों में बीजेपी को 182 विधानसभा सीटों में से 97 सीटों पर विजय मिल सकती है। जबकि को महज 85 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा।

टाइम्‍स ऑफ इण्डिया के मुताबिक गुजरात राज्‍य में पाटीदार आंदोलन तथा अन्‍य कारणों को भांपकर राज्‍य में कांग्रेस की संभावनाओं को जानने के लिए पार्टी ने सर्वे एजेंसियों के साथ मिलकर पिछले दिनों एक सर्वे कराया था। सर्वे के तथ्‍य जब सामने आए तो कांग्रेसियों के होश उड़ गए। सर्वे के अनुसार यहां बीजेपी को शहरी क्षेत्रों में 52 सीटें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 45 सीटें मिल सकती हैं यानी की बीजेपी राज्‍य में 97 सीटें जीतकर फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है।

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय मुख्‍यालय को भेजी गयी रिपोर्ट में यह भी उल्‍लेख किया गया कि कांग्रेस को राज्‍य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में मुश्किल से 85 सीटें मिलने की संभावना है। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जहां बीजेपी को 52 ए ग्रेड सीटों पर विजय मिलने की पूरी संभावना है तो वहीं कांग्रेस का यह आंकड़ा महज 8 सीटों का ही है।

खबरों के मुताबिक राज्‍य में कांग्रेस की स्थिति बिल्‍कुल भी अच्‍छी नहीं है। इसकी उपस्थिति राज्‍य के मात्र चार शहरों में ही है जबकि बीजेपी बूथ लेवल तक सक्रिय है। यह कांग्रेस के लिए यहां सबसे बड़ा नुकसानदेह पहलू है।

LIVE TV