एजेन्सी/हाथरस के थाना मुरसान क्षेत्र के गाँव महामोनी में खेल रहे बच्चो के ऊपर अचानक दीवार गिरी ,उसके नीचे दबने से 10 वर्षीय बच्ची मौत दो बच्चों की हालात नाजुक जिनको जिला अस्पताल से गंभीर हालात संसाधनों की कमी की वजह से आगरा रैफर किया गया ।
क़रीब 4 बजे की घटना।