“गांव तल्हेडी खूर्द से नाबालिग लडकी के गायब होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस”
देवबंद-रात्रि में लगभग 11 बजे गांव तल्हेडी खूर्द के गुलाब,कुलदीप, योगेन्द्र, बबलू आदि सहित गांव के लगभग एक दर्जन लोग पहुंचे कोतवाली ।गांव के ही भंवर सिंह की पुत्री अंकिता घर से पास की दुकान से कुछ सामान लेने गयीं थी ,लगभग उम्र 10 वर्ष जोकि रात्रि के लगभग 9 बजे से गायब थी,और पूरे गांव मे व जंगलों आदि में तालाश करने के बाद भी नहीं मिली के सम्बंध में उक्त गांव वासी पहले सम्बंधित मंगलौर चौकी देवबंद और बाद में कोतवाली पहुंचे ।कोतवाली प्रभारी विजय प्रकाश तुरंत गांव में रात्री में ही एस आई ईन्द्रपाल सिंह व टीम साथ गांव पहुंचे, लडकी के पिता भंवर सिंह, परिजनों व गांव वासियों के साथ बातचीत करते हुए गांव के कयी मकानों ,घेर व जंगलों में किया लडकी को तालाश,तालाश करते हुए उक्त लडकी कांस्टेबल नितिन को दिखाई दी जोकि गफलत की हालत में गांव की एक गली से निकल रही थी, बाद में लडकी से पूछताछ करने पर लडकी की उम्र लगभग 14-15 वर्ष आंकी गयीं व उसने बताया कि वह गांव मे ही दवाई लेने गयी थी और रास्ते में चक्कर आने के कारण गिर गयी थी ,लडकी पूरे गांव व जंगलों में तालाश करने के दौरान कोतवाल वी पी सिंह ने आश्वासन दिया कि गायब हुयी लडकी मिल जाएगी ,परन्तु जिन परिस्थितियों में लडकी मिली हैं, उससे प्रथम दृश्टया यह लगता है कि लडकी की बताई गयी उम्र से ज्यादा पाया जाना व पहले गायब होना और बाद में पुलिस के गांव में मौके पर पहुंचने पर लडकी का स्वयं घर आ जाना यह दर्शाता है कि लडकी शायद किसी चिरपरिचित के साथ आपनी मरजी से चली गयीं हो । बहरहाल कोतवाली प्रभारी विजय प्रकाश की सक्रियता के चलते व रात्रि में ही गांव पहुचने से देवबंद कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग लडकी के साथ कोई अप्रिय घटना होने से शायद बच गयी है ।