गर्भवती महिला से ट्रेन में छेड़छाड़, प्रभु ने की मदद
एजेंसी/ नई दिल्ली : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए वाकई में रेल मंत्री सुरेश प्रभु और उनका ट्विटर हैंडल लोगों के लिए प्रभु बनकर सामने आया है। ट्रेन में ट्रैवलिंग के दौरान एक गर्भवती महिला से कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ शुरु कर दी। पति ने जब ट्विटर के जरिए रेल मंत्री से मदद मांगी तो प्रभु ने भी बिना निराश किए तुरंत उनकी मदद की।
पति-पत्नी अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस से गया जा रहे थे। मंगलवार को वो दोनों अजमेर से लौट रहे थे। इसी दौरान उनके कोच में कुछ मनचले सवनार हुए। ये लड़के कमेंट करने लगे। लड़कों ने प्रेगनेंट महिला के साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी। पति ने ट्रेन के टीटीई से आगरा और फिर कानपुर में मदद मांगी।
कई अन्य पैसेंजरों ने भी टीटी से शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। कपल जब गया स्टेशन पर उतरने लगे, तो वहां भी उन्होने बदमाशी शुरु कर दी। बाद में तंग आकर पति ने सुरेश प्रभु से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद ट्रेन जैसे ही धनबाद स्टेशन पर पहुंचा, आरपीएफ की पुलिस ने उन पांचों को अरेस्ट कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके मिश्रा ने बताया कि केस जीआरपी को ट्रांसफर किया गया है। कपल को वापस भेजने का भी अरेंजमेंट किया गया।