गरमी आते ही ज़िला अस्पताल मे मरीजों का लगा मेला
रामपुर के ज़िला अस्पताल मे इन दिनों डायरिया के मरीजों का मेला लगा हुवा है जैसे जैसे गरमी मे इज़ाफा बड़ता जा रहा है वेसे ही डायरिया के मरीजों मे इज़ाफा होता जा रहा है प्रति दिन लग भग पचास से अधिक मरीज ज़िला अस्पताल मे भरती होते है पर जगा मेयसर नहीं होती है और जिसे जहा जगा मिल जाती है वह वही उपचार करा लेता है पर मरीज कहे तो क्या कहे जब ज़िला अस्पताल के अधिकारीयो को कोई फरक नहीं पड़ता जब की कुछ दिन पहले कमिश्नर ने फटकार लगा कर सखत आदेश दिये थे की ज़िला अस्पताल मे हर चीज़ का धियान रखे जाए …..