गणतंत्र दिवस पर सूरीनाम के राष्ट्रपति संतोखी हो सकते हैं देश के मुख्य अतिथि, PMO ने भेजा न्योता

देश के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि के तैर पर निमंत्रण भेजा गया था लेकिन ब्रिटेन में कोरोना के कहर को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आने से मना कर दिया जिसके बाद अब भारत सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को न्योता भेज अमंत्रित कर रहा है। बता दें कि जॉनसन के आने में असमर्थता जताने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने उन्हें इस आशय का निमंत्रण भेजा है।

यदि बात करें सूत्रों की तो उसके अनुसार पीएमओ की ओर से न्योता भेजे जाने के बाद उनकी तरउ से जवाब का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि प्रारंभिक बातचीत में सूरीनाम के राष्ट्रपति कार्यालय ने संतोखी की उपस्थिति को लेकर हामी भरी थी। जिसे ध्यान में रख कर ही उन्हें न्योता भेजा गया है।

LIVE TV