
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान हर साल रमजान के महीने में रोजा रखती हैं. लेकिन इन दिनों हिना पेरिस में अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. काम से समय निकालकर हिना ने अलविदा के दिन का रोजा रखा. बता दें, अलविदा रमजान के महीने के आखिरी जुमा (शुक्रवार) को कहते हैं, जिसका मतलब रमजान के महीने की विदाई होता है. इस बार अलविदा 31 मई को थी.
हिना ने इंस्टा स्टोरी के जरिए अपने फैंस के साथ रोजे का अनुभव शेयर किया. हिना ने बताया कि उन्होंने और उनकी टीम ने पेरिस में रहकर अलविदा जुमा का रोजा रखा है.
https://www.instagram.com/p/ByIqH8fne5h/
हिना वीडियो में बता रही हैं है कि उन्होंने पेरिस में 18 घंटे का रोजा रखा है. इतना लंबा रोजा रखना उनके लिए काफी मुश्किल है, लेकिन फिर भी उन्होंने रोजा रखा है.
हिना के रोजा रखने पर उनकी टीम की एक मेंबर ने उन्हें गिफ्ट में चेरी टोमेटो दिए. रोजे में ये खास गिफ्ट पाकर हिना बहुत खुश नजर आईं.
बता दें, हिना खान इन दिनों पेरिस में बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और अपनी टीम के साथ एंजॉय कर रही हैं. हिना लगातार अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

बीते दिनों हिना ने पेरिस के एफिल टावर के साथ अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.