‘ELLE Australia’ मैगजीन की कवर गर्ल बनी ये मॉडल, हॉट फोटोशूट ने मचाया तहलका

क्रिसी टाइगन ने फोटोशूट लॉस एंजेलिस : बॉलीवुड हो या हॉलीवुड मॉडल और एक्ट्रेस के फोटोशूट होते रहते हैं. ये सभी फिल्मों, ब्रांड और मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाती रहती हैं. हॉलीवुड मॉडल क्रिसी टाइगन ने फोटोशूट करवाया है, जिसे देखकर किसी का भी मन चंचल हो सकता है.

हाल ही में क्रिसी ने ‘एले ऑस्ट्रेलिया’ (ELLE Australia) मैगजीन के लिए शानदार फोटोशूट कराया है. वह इस मैगजीन के कवरपेज पर नजर आएंगी. यह मैगजीन के जनवरी महीने का कवर पेज है.

क्रिसी टाइगन ने फोटोशूट की तस्वीरें

क्रिसी ने बहुत समय बाद फोटोशूट करवाया है. लेकिन इन तस्वीरों में उन्होंने सारी कसर पूरी कर दी है. क्रिसी की कातिल अदाओं का कोई भी दीवाना बन सकता है. यह तस्वीरें फोटोग्राफर माइक रोशनथाल ने क्लिक किए हैं.

यह तस्वीरें अलग और डिफरेंट एंगल से शूट की गई हैं, जिनमें क्रिसी बहस हॉट और बोल्ड लग रही हैं. उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की ड्रेसेस में फोटोशूट करवाया है. इन ड्रेस में वह किसी क्वीन के जैसे लग रही हैं.

क्रिसी एक अमेरिकन मॉडल हैं. उन्होंने साल 2010 में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. उसके बाद वह कई ब्रांड के फोटोशूट और प्रमोशन में नजर आईं.

क्रिसी टाइगन ने फोटोशूट

क्रिसी टाइगन ने फोटोशूट

क्रिसी टाइगन ने फोटोशूट

क्रिसी टाइगन ने फोटोशूट

क्रिसी टाइगन ने फोटोशूट

 

क्रिसी टाइगन ने फोटोशूट

 

 

LIVE TV