क्या महाराष्ट्र में दोबारा लगेगा लॉकडाउन, आज सीएम ठाकरे करेंगे जनता को संबोधित
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के केस लगतार बढ़ते जा रहे हैं। यहां शनिवार को एक दिन में 6,281 नए मरीज मिले और 40 लोगों की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 48,439 हो गई है।
आज यानी रविवार को शाम सात बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य को संबोधित करेंगे।कोरोना संक्रमण को लगातार बढ़ता हुआ देखकर राज्य में लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इससे पहले ठाकरे ने कहा था कि, यदि लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आए तो राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि, नागपुर, अमरावती, यवतमाल जैसे जिलों में बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए राज्य सरकार इन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने की सोच रही है. इस संबंध में सीएम की अध्यक्षता में बैठक होने वाली है जिसमें फैसला लिया जाना है.
पुणे संभागीय आयुक्त ने रविवार को कहा, ‘कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को छोड़कर किसी भी सार्वजनिक गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिले में स्कूल और कॉलेज 28 फरवरी तक बंद रहेंगे। ये नए दिशानिर्देश कल से प्रभावी हो जाएंगे।’