
देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 4 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे हालातों में भी देश के कई राज्यों में मतदान किए जा रहे हैं। जिस पर न्यायलय चुनाव आयोग को फटकार लगा चुका है। यदि बात करें मद्रास हाईकोर्ट की तो बीते दिनों न्यायलय ने चुनाव आयोग को बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

बढ़ते कोरोना के बीच ही मतदान को आयोजित किया गया। इसी के साथ मतगणना के बाद होने वाली विजय जुलूस पर न्यायलय ने अपनी अपत्ती जताई है। अदालत का मानना है कि जारी कोरोना महामारी के बीच पहले से ही मतदान किए जा चुके हैं वहीं विजय जुलूस के आयोजन से कोरोना का और भी ज्यादा खतरा बढ़ सकता है। जिसको ध्यान में रखते हुए किसी भी राज्य में चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा। इस पर हाईकोर्ट की ओर से रोक लगाई जा चुकी है।