कोरोना वायरस के मद्देनजर यूपी में मजदूरों के लिए योगी ने किया यह महत्वपूर्ण काम

लखनऊ।कोरोना वायरस के कारण जिंदगी कही ठहर सी गई है। मजदूरों को कही काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में मजदूरों के सामने रोजी रोटी कमाने का सबसं बड़ा संकट है। इस संकट को दूर करने के लिए सीएम योगी ने एक रास्ता निकाला है। लोगों को इस महामारी के कारण खानपान की दिक्कत न हो इसके लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ लोगों ने बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को सरकार एक महीने का मुफ्त खाद्यान देगी. इसके अलावा श्रम विभाग में पंजीकृत 20.37 लाख श्रमिकों के खाते में सरकार एक हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से देगी.

योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से अहतियात बरतने की जरूरत है. प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 23 मामले सामने आए हैं. इनमें से 9 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.

देश के इतिहास में पहली बार होगा जब नहीं चलेगी ट्रेने और ना उड़ेगी फ्लाइट

उन्होंने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि जागरुकता के साथ इससे मुकाबला करना चाहिए. प्रदेश में अहतियात के तौर पर स्कूल, कॉलेज, मल्टीप्लेक्स, मॉल, जिम, स्विमिंग पूल पहले ही बंद कर दिए गए हैं.

LIVE TV