कोरिंथियंस के कोच बन सकते हैं ओलीविएरा

ओलीविएरारियो डी जनेरियो। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ओलीविएरा ने ब्राजीली सेरी-ए क्लब स्पोर्ट रेकीफ के कोच पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया था।

ऐसा कहा जा रहा है कि कोरिंथियंस की शर्तो पर राजी होने के बाद ही ओलीविएरा ने रेकीफ का साथ छोड़ा है।

कोरिंथियंस में अभी कार्यकारी कोच फेबियो कार्ली कामकाज देख रहे हैं। बीते महीने इस क्लब ने क्रिस्टोवो बोर्गेस को बर्खास्त किया था।

65 साल के ओलीविएरा इससे पहले 1999 से 2000 तक और फिर 2004 में कोरिंथियंस को प्रशिक्षित कर चुके हैं।

 

LIVE TV