कॉन्क्लेव ऑन नेचुरल फार्मिंग में PM Modi ने लिया हिस्सा, उनके योगदान को किया गया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के आणंद में आयोजित कॉन्क्लेव ऑन नेचुरल फार्मिंग में हिस्सा लिया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, प्राकृतिक खेती पर आयोजित प्रथम राष्ट्रीय संगोष्ठी में सभी का स्वागत करता हूं। पूरे देश में प्राकृतिक खेती को किसान अपनाए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुहिम को गति देने का निश्चय किया है। देश के किसान इसे अपना रहे हैं। आज़ादी के बाद GDP में कृषि के योगदान को सार्थक तरीके से बढ़ाने के रूप में पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने की थी।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, हम इतिहास में सुनते थे कि आगरा में ताजमहल का निर्माण करने वाले कारीगरों का हाथ काट दिया गया था लेकिन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण करने वाले कारीगरों का फूल बरसाकर स्वागत कर एक नए आयाम को इस देश में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दिया गया।