कैंसर जैसी बिमारियों को ठीक कर सकता है इस फल का जूस, ये सब हैं इसके फायदे

 

हम आपको बता दें अनार के ज्यूस को लेकर की गई कई रिसर्च में सामने आया है कि अनार के ज्यूस से शरीर को कई फायदे होते हैं और कई रिसर्च में तो ये भी दावा किया गया है कि इससे कैंसर के इलाज में भी मदद मिलती है। बताया जाता है कि अनार में अन्य फलों के मुकाबले ज्यादा एंटी-ऑक्सिडेंट होते हैं। इसमें ग्रीन टी और औरेंज से 3 गुना ज्यादा एंटीऑक्सिडेंट होता है।

anaar juice

इस तरह होता है फायदेमंद

जानकारी के लिए आपको बता दें अनार का ज्यूस दिल से लेकर खून, कैंसर, पाचन आदि के लिए फायदेमंद होता है। इससे दिल पर भी असर पड़ता है और यह एथेरॉसकैलोरिसिस को कम करने का काम करता है जो कि दिल की बीमारियों का कारण बनते हैं। साथ ही अनार के ज्यूस से बेकार कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है। वहीं जो लोग नियमित रुप से अनार के ज्यूस का सेवन करते हैं इससे ब्लड शुगर का स्तर बना रहता है।

गर्भवती महिलाओं के लिए ये पेड़ है वरदान, सोग मानते हैं भगवान का तोहफा

यह भी होते है फायदे

इसी के साथ इसमें फ्रकटोस की मात्रा होने की बाद भी यह ब्लड शुगर की मात्री बढ़ने नहीं देता है। साथ ही इससे ब्लड प्रेशर भी ठीक बना रहता है और जिन लोगों का ब्लड प्रेशर ज्यादा रहता है, उनके लिए अधिक फायदेमंद हो सकता है।

LIVE TV